पीलीभीत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को पीलीभीत नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे।इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच से जैसे ही प्रधानमंत्री के आने की जानकारी दी।सभा स्थल पर तालिया की गड़गड़ाहट शुरू हो गई।भारतीय जनता पार्टी ने भी तत्काल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी।प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लोकसभा चुनाव के कैलेस्टर इंचार्ज सुरेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की। प्रधानमंत्री की 9 अप्रैल की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां बाटी है।यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत जनपद में आ रहे हैं। रैली स्थल तक जनपद वासी पूरे हर्षोउल्लास के साथ ढोल मजींरे के साथ नाचते गाते हुए पहुंचेंगे। पीलीभीत नगर के प्रत्येक मोहल्ले और गली से कार्यकर्ता और राष्ट्र भक्त नगर वासी भजन कीर्तन करते हुए रैली स्थल पर पहुंचेगे इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,लोकसभा चुनाव प्रभारी विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर गुप्ता,प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा,पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल,चेयरमैन पूरनपुर सहित जनपद के ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा के पदाधिकारी सभासद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।