हमीरपुर : कस्बा भरुआ सुमेरपुर से चित्रकूट स्थित जानकी कुंड अस्पताल में इलाज कराने जा रहे भाई बहन भी चित्रकूट में हुई सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई बहन भी शामिल हैं।
कस्बे के पुराने स्टेट बैंक के पास गली में रहने वाले मृतक के बड़े भाई लक्ष्मी सोनी ने बताया कि तनिष्क मैथली शरण मार्ग पर रेडीमेट की दुकान चलाता था और भाजपा का पूर्व शक्ति केंद्र संयोजक था। बहन निधि (19) का इलाज कराने के लिए भाई धर्मेंद्र उर्फ तनिष्क सोनी (30) रात में चित्रकूट एक्सप्रेस से कर्बी गया था। इनके साथ तनिष्क की दुकान में काम करने वाला कस्बा सुमित साहू (15)पुत्र सुनील साहू भी गया था। कर्बी से जानकी कुंड जाने के लिए यह लोग आटो में सवार हो गए थे। तभी चित्रकूट में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में भाई-बहन दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष मई में तनिष्क की शादी हुई थी और उसकी पत्नी पूजा गर्भवती है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां रामजानकी, पत्नी पूजा सोनी, भाई लक्ष्मी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। चित्रकूट में हुए हादसे में बहन के साथ जान गंवाने वाले रेडीमेड व्यापारी धर्मेंद्र उर्फ तनिष्क सोनी के शोक में कस्बे का रेडीमेड बाजार बंद रहा। घटना की सूचना पाकर कई व्यापारी चित्रकूट पहुंचे हैं।