हमीरपुर : सोमवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और स्कूटी व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के प्रमुख स्थानों में घूमकर स्टेडियम पहुंची।
मंडलायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में सभी को आगे आकर अधिक से अधिक मतदान करना है। पहले मतदान, फिर जलपान की तर्ज पर सभी लोग घर से निकले और मतदान करें। कलेक्ट्रेट से निकाली गई रैली में सभी विभागों के महिला व पुरुष सरकारी कर्मचारी शामिल रहे। यह रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए बस स्टैंड, अमन शहीद, कोतवाली रोड, किंगरोड होकर राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। जहां पर रैली का समापन किया गया। इस मौके पर डीआइजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, एएसपी मायाराम वर्मा, डीडीओ अजीत निगम, एआरटीओ अमिताभ राय, आरपी सिंह, पीटीओ चंदन पांडेय, डीआइओएस केके ओझा, बीएसए आलोक सिंह व अकबर अली मौजूद रहे। इस मौके पर मंडलायुक्त ने स्लोगन का भी अनावरण किया।