हमीरपुर : सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है। जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कुल 914 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें कई बच्चे डायरिया के शिकार पाए गए। वहीं बुजुर्ग भी इस गर्मी में डायरिया व अन्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
सोमवार की सुबह से ही पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी और पैथालाजी हर तरफ मरीज की मरीज नजर आ रहे थे। बढ़ती गर्मी के कारण डायरिया के मरीज भी आना अब शुरू हो गए हैं। जिसके चलते अस्पताल में व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गई हैं और ऐसे मरीजों को ओआरएस समेत अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। फिजीशियन डा.आरएस प्रजापति ने बताया कि उन्होंने करीब तीन सौ से अधिक मरीज देखे हैं। जिसमें अधिकांश खांसी, जुकाम के अलावा पेट दर्द व उल्टी और दस्त के पाए गए।