स्कूल चलो अभियान के साथ नए शैक्षिक सत्र का आगाज
बाराबंकी। शिक्षा हर बच्चे का हक है, अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे। इसी अपील के साथ सोमवार को नामांकन मेला, पुस्तक वितरण और स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई। विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय दरामनगर में पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता और सभासद प्रतिनिधि शिव कनौजिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया। इससे पहले विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। सभासद प्रतिनिधि शिव कनौजिया ने कहा कि सरकार आधुनिक संस्कार युक्त शिक्षा के लिए बेसिक परिषदीय विद्यालयों को विकसित कर रही है। शिक्षा हर बच्चे को दिलाना चाहिए। बच्चों और अभिभावकों के साथ ही अध्यापकों को भी इसके लिए तत्पर रहना होगा।
प्रधानाध्यापिका संगीता ने नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के अंत तक बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। ताकि अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने बच्चों को स्कूल लाने और उनका नामांकन कराया जा सके। इसके लिए उन्होंने गांव स्तर पर जोरदार अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षिका रुकैया फातिमा सहित अभिभावक, स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद रहे।