-मतदाता जागरूकता अभियान 2024 हेतु ली शपथ
फरीदपुर (बरेली)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति ने जागरूकता लाते हुए शपथ दिलाई कि आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराए। डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है। हम सभी मतदान अवश्य करें बिना किसी लालच या दबाव के मतदान करें। शपथ दिलाते हुए जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट ने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिक हैं हमारा दायित्व है कि हम विना किसी लोभ लालच के मतदान कर भारत निर्वाचन आयोग का सहयोग करें।
शपथ में प्रमुख रूप से सोनी सारस्वत, आरती देवी, सुनीता, सुधा, विद्यावती, अनीता, सुमन कुमारी, रेखा देवी, राजरानी, मीरा देवी, माया देवी, सुमन देवी, मोर कली, कृष्णा देवी, नीलम, गुड्डो देवी, रूप माला, सोनतारा, सोनी, अरुणा, माधुरी, विद्यावती, पार्वती, चंद्रप्रभा, खेमवती, उषा देवी, अनीता सिंह, सुनीता देवी, पूनम राजपूत, सुषमा रानी, सुनीता शर्मा, सुषमा राजपूत, देव कुमारी, कुसुम लता, पुष्प पांडे, मीनू देवी, मिथिलेश कुमारी, मोनिका पाठक, राधा देवी, प्रतिभा शर्मा, डिम्पल गौड़ सहित दर्जनों आंगनबाड़ी, आशा, संगिनी ने शपथ ली।