बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में सोमवार को विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने के कारण करीब आठ बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आस पास के किसानों और फायर ब्रिगेड की टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
बता दे कि बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से केवरा-हुसेनाबाद मार्ग पर कृषि विभाग के खेत में गेहूं के फसल में आग लग गई। पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आठ बिगहा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर घण्टो बाद काबू पाया। आग से कृषि विभाग का पांच बिगहा, केवरा गांव के श्रीनंद मौर्य व अखिलेश का एक-एक बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।