पटियाला। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा सीट पटियाला के लिए परनीत कौर को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद रविवार को एक आयोजन में पहुंची परनीत कौर ने पुराने काडर को साथ लेकर चलने की बात कही है।
पार्टी एक परिवार, सभी वर्कर हिस्सा-परनीत कौर
उन्होंने कहा कि नाराज वर्करों को जोड़ने के लिए जहां पिछले दिनों वह उनसे मुलाकात कर चुकी हैं, वहीं पुराने काडर और वर्करों को साथ लेकर ही लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी एक परिवार की तरह है और सभी वर्कर उसका हिस्सा हैं।
किसी कारण परिवार में भी अकसर नाराजगी हो जाती है। ठीक उसी तरह से पार्टी में भी छोटी-मोटी नाराजगी होती रहती है। उन्होंने कहा कि पुराने वर्कर उनसे पहले पार्टी का हिस्सा हैं और वह नई भाजपा में शामिल हुई हैं और उनके घर का हिस्सा बनी हैं।
वहीं ऑप्रेशन लोटस के बारे में परनीत कौर ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वह कभी इसका हिस्सा रही हैं। आम आदमी पार्टी ही इसका आरोप लगा रही है, जोकि बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि चुनाव मुकाबले में हर उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगाता है, लेकिन फैसला लोगों का होता है।
उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि जनता अपना फतवा उनके हक में ही देगी। इसके साथ ही उन्होंने वर्करों से अपील की कि वह पार्टी को मजबूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दें।
भाजपा लोकसभा-विधानसभा चुनाव में करेगी शानदार प्रदर्शन-कौर
इस चुनाव के साथ ही असेंबली चुनाव की तैयारी भी शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि भाजपा लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी। वह पार्टी के लिए प्रचार पहले ही शुरू कर चुकी हैं, जबकि आज उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।