सीतापुर । श्री मती गंगा देवी संस्कृत महाविद्यालय विद्यालय इंद्रौली सीतापुर के प्राचार्य डॉ0 वेद प्रकाश त्रिपाठी का 36 वर्षो तक सेवा में रहे के बाद सेवानिवृत्त होने पर । विदाई सम्मान समारोह आयोजन विद्यालय शिक्षक पंकज पांडेय व विश्वंभर नारायण तिवारी संस्थापक श्री विश्वंभर नारायण इंटर कॉलेज के द्वारा श्री विश्वंभर नारायण इंटर कॉलेज सीतापुर में किया गया।
संस्थापक श्री विश्वंभर नारायण तिवारी ने कहा कि प्राचार्य डॉ0 वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कार्य क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सराहनीय कार्य किया है। नई पीढ़ी के शिक्षक को ऐसे शिक्षकों से अनुभव लेने की जरूरत है शिक्षक कभी भी रिटायरमेंट नहीं होता है वह जीवन पर्यंत देश सेवा और राष्ट्र का निर्माण का कार्य करता रहता है शिक्षक ही इस दुनिया में वह शख्स है जो अपने छात्र को हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है शिक्षक का सम्मान हर सभ्यता में हर युग में रहा है। शिक्षा ही जीवन में तरक्की का मूल मंत्र है आज प्राचार्य डॉ0 वेद प्रकाश त्रिपाठी की विदाई हो रही है हमें उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला और आगे मिलता भी रहेगा उक्त कार्यक्रम में
प्राची बाजपाई, गीता देवी,वैश्यमपायन शास्त्री, मनीष तिवारी,गोपाल त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी, मोनू त्रिपाठी और सर्वेश मिश्र आदि मौजूद रहे ।