इंटरलॉकिंग बहा रहा बदहाली पर आंसू तो दीवारे चीख चीख कर कह रही भ्रष्टाचार की कहानी
सीतापुर । विकास खण्ड परसेण्डी की ग्राम पंचायत मुसेपुर में की हाट बाजार हुई भ्रष्टाचार का , शिकार , विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारीयो के द्वारा किया गया है, जो कि सरकारी धन को सरकार की योजनाओं में न लगाकर अपने निजी स्वार्थ में प्रयोग कर रहे है। विकास खंड परसेंडी में ऐसा प्रतीत होता ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों में होड़ सी मची है कि कौन कितना ज्यादा भ्रष्टाचार करके काला धन अपने घर ले जाएगा अब सवाल यह भी उठ रहे है कि कही ऐसा तो नही की जिले पर बैठे आलाधिकारियों ने विकास खंड के कर्मचारियों को लक्ष्य दे रखा हो कि जितना ज्यादा लाओगे उतना ज्यादा नंबर दिए जाएंगे। विकास खंड की अधिकतर ग्राम पंचायतो में सरकारी योजनाए भ्रष्टाचार की बेदी पर चढ़ा दी गयी है, और जिम्मेदारो ने जिसके एवज में मोटी रकम वसूल की है।
बताते चले कि विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत मुसेपुर में मनरेगा के अंतर्गत बनाई गई है हाट बाजार में जिम्मेदारो ने जमकर मानकविहीन कार्य करा कर घोटाला किया है, बाजार में कराए गए कार्यो में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर कमीशनबाजी का खेल खेला गया है, बाजार को बने अभी एक माह भी नही हुआ है कि इंटरलॉकिंग कही पर जमीन में धसने लगी तो कही पर टूटने लगी है, लगाई गई इंटरलॉकिंग अपनी बदहाली पर आँशु बहा रही तो हाट बाजार के चारो तरफ बनाई गई दीवार चीख चीख कर भृष्टाचार की कहानी बयां कर रही है, दीवार में चारो तरफ दरारे पड़ गयी है, पड़ी दरारे इस बात का सबूत भी है कि कार्य कितने गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया गया है।
बॉक्स- अगर हाट बाजार की निष्पक्ष जांच करा दी जाए तो यह निश्चित है कि विकास खंड पर बैठे कई जिम्मेदार भृष्टाचार के इस चक्रव्यूह में फसकर कार्यवाही के घेरे में आ जाएंगे।