मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया नाम वापसी के साथ शनिवार को पूरी हो गई। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम उम्मीदवार वकी रशीद ने नामांकन वापस ले लिया। अब मुरादाबाद में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुरादाबाद में कुल 18 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन कराए थे। इनमें से गुरुवार सांसद डा. एसटी हसन सहित पांच उम्मीदवारों के नामांकन रद कर दिए गए थे। जबकि, हरकिशोर ने दो नामांकन पत्र जमा कराए थे, इनमें से एक स्वीकार किया गया। इस प्रकार से अब कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें चार निर्दलीय हैं।
एक ही ईवीएम से होगा चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि एक इवीएम में 16 ब्लाक होते हैं। इन्हीं ब्लाक में प्रत्याशियों के नाम और उनके दल का नाम और चुनाव चिह्न प्रदर्शित किए जाते हैं। 16 या उससे अधिक प्रत्याशी होने पर दो ईवीएम लगाई जाएंगी। मुरादाबाद में एक ही ईवीएम में सभी प्रत्याशियों के नाम शामिल हो जाएंगे। 12 प्रत्याशियों के नाम के साथ 13वां ब्लाक नोटा के लिए आरक्षित रहेगा।
किसी का चिह्न कैमरा, तो किसी के हाथ दूरबीन
शनिवार को शाम को प्रत्याशियों की सूची कलक्ट्रेट में चस्पा कर दी गई। इसमें प्रत्याशी उनकी दलीय स्थिति और चुनाव चिह्न भी दिया गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का उनके दलों के चुनाव चिह्न आवंटित हुए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में किसी को कैमरा, क्रेन, किसान, दूरबीन जैसे तो किसी को सिलाई मशीन आवंटित की गई।
केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर लिया नामांकन वापस
एआइएमआइए ने इस बार अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया था। पार्टी की ओर से घोषणा की गई थी। उनकी पार्टी पर मुस्लिमों के वोट काटने और भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगता था। ऐसे में उन्होंने प्रत्याशी नहीं उतारकर गठबंधन को अवसर दिया। पार्टी की ओर से पहले मुरादाबाद सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बाद में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया। हाई कमान से निर्देश मिलने के बाद पार्टी प्रत्याशी वकी रशीद ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिया।
मुरादाबाद लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में प्रत्याशी
प्रत्याशी दल चुनाव चिह्न
सर्वेश सिंह भाजपा कमल
रुचि वीरा सपा साइकिल
मो. इरफान बसपा बसपा हाथी
अजय यादव अपना हक पार्टी आटो रिक्शा
ओंकार सिंह भारतीय बहुजन समता पार्टी गैस सिलेंडर
गंगाराम शर्मा राष्ट्रीय कांग्रेस जे पार्टी हाकी और बाल
शकील अहमद समता पार्टी सिलाई मशीन
हरकिशोर सिंह सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च
साधना सिंह निर्दलीय दूरबीन
मु. जमशेद निर्दलीय गन्ना किसान
मुशर्रत हुसैन निर्दलीय कैमरा
अमरजीत सिंह निर्दलीय क्रेन