हमीरपुर : ओलावृष्टि होने की सूचना पर नुकसान का आंकलन करने पहुंचे लेखपाल के साथ एक किसान ने अभद्रता करते हुए मारपीट की है। लेखपाल की पिटाई से लेखपाल संघ में रोष व्याप्त है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेखपाल महेश कुमार गुप्ता ने का कहना है कि वह ओलावृष्टि की सूचना पर शनिवार को टोलामाफ गांव में क्षतिपूर्ति का आंकलन करने गया था। जहां आंशिक क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट तैयार करते समय गांव का रंधावा सिंह वहां आ धमका और भारी क्षतिपूर्ति होने की बात कहते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी। लेखपाल के विरोध करने पर किसान ने उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे लेखपाल घायल हो गया। जिसके बाद लेखपाल के सहयोगी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से हालत में सुधार न होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं लेखपाल के साथ हुई इस घटना से लेखपाल संघ में खासा आक्रोश व्याप्त है। संघ ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है।