हमीरपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सभी राजनैतिक दलों को बताया कि वह चुनाव प्रचार की अनुमति अवश्य ले लें। बिना अनुमति प्रचार नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी अनुमति आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से ली जा सकती हैं। आनलाइन माध्यम से आवेदन कैसे करें इसके संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। चुनाव से पूर्व बैठक किये जाने के लिए, चुनाव कार्यालय खोलन के लिए, प्रचार वाहन के लिए, रैली/जुलूस के लिए, वाहनों की अनुमति, लाउडस्पीकर/बैनर इत्यादि एवं नुक्कड़ नाटक इत्यादि के लिए भी अनुमति लेना आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार ने समस्त राजनैतिक दलों को जानकारी दी कि कोई भी अनुमति लेने के लिए आवेदन करना बहुत ही आवश्यक है। आवेदकों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमति प्रदान की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेन्द्र नाथ यादव सहित समस्त दलों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।