हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 16 विवेकानंद नगर में 28 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने देवरानी जेठानी के बंद मकान के ताले दरवाजे तोड़कर दोनों घरों से करीब 13 लाख के सोने चांदी के जेवरात तथा 45000 की नगदी पार करके फरार हो गए। घटना का पता 29 मार्च को दोनों के ससुराल से वापस लौटने पर चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे बाद घटनास्थल का मौका मुआयना करके जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत सुरौली के मजरा बड़ाकछार निवासी रमेश साहू, बृजकिशोर साहू, सभाजीत साहू, रंजीत साहू कस्बे के वार्ड संख्या 16 विवेकानंद नगर में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। रमेश साहू की तबीयत खराब होने पर गत 27 मार्च को सभाजीत की पत्नी नीलम, रंजीत की पत्नी सरिता मकान में ताला डालकर ससुराल बड़ाकछार जेठ रमेश को देखने गई थी। 29 मार्च को सुबह करीब 8:00 बजे जब यह ससुराल से वापस आई तो दोनों मकानों के मुख्य दरवाजे के तालो के साथ अंदर के कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे और कमरे में रखी अलमारी बक्सो से जेवरात नगदी गायब थी। नीलम एवं सरिता के अनुसार करीब 13 लाख के सोने के हार, जंजीर, झुमकी, बृजबाला, अंगूठी, चूड़ी, चांदी की पायल आदि के साथ नीलम के 10 हजार नगद तथा सरिता के 35 हजार नगद चोर उठाकर ले गए हैं। पुलिस ने 29 मार्च को मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करने के बाद 30 मार्च घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करके जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।