हमीरपुर : जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को देख जेल में अफरा तफरी मच गई और वहां निरुद्ध बंदी सन्न रह गए।
शनिवार की दोपहर जिला जज विष्णु कुमार शर्मा के साथ जिलाधिकारी राहुल पांडेय, एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों में निरुद्ध बंदियों का हालचाल लिया और उनकी समस्याओं को सुना। वहीं जेल में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का भी अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान जेल में स्थित अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों की भी स्थिति को देखा और उनका हालचाल जाना और बीमार बंदियों की विशेष देखरेख करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जेल का भोजन व पानी आदि का भी जायजा लिया। उच्चाधिकारियों ने जेल के अंदर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शांति और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए। जेल अधीक्षक जीआर वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में जेल में कुल नौ बंदी ऐसे हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। वहीं मौजूदा समय में कुल 867 कैदी व बंदी जेल में निरुद्ध हैं। जिसमें 29 महिलाएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जेल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।