बिसवां, सीतापुर।
शुक्रवार को श्रीराम चम्पा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ इसके पश्चात आए हुए अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार शुक्ल ने कराया l सबसे पहले विद्यालय में वर्ष भर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं सुलेख, निबंध,भाषण, गीत, अंत्याक्षरी, क्रिकेट, कबड्डी, जलेबी दौड़ आदि के पुरस्कार वितरित किए गए l इसके पश्चात वार्षिक परीक्षाफल के पुरस्कार वितरित किए जिसमें विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार कक्षा 9 के सुंदरम को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया गया l कार्यक्रम के अंत में कृष्ण स्वरूप अग्रवाल स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें 30 विद्यालय के 150 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया l जिसमें बाल वर्ग में राधेश्याम शकुंतला देवी विद्यालय के छात्र पियस अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी विद्यालय के आदित्य गुप्ता ने दूसरा तथा श्री बाबु राम पटेल के आदित्य कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l
किशोर वर्ग में श्रीराम चम्पा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज बिसवां के छात्र अंश वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान श्री बाबूराम पटेल की छात्रा लक्ष्मी वर्मा ने प्राप्त किया l तीसरा स्थान पू0 मा0 वि0 बमभौर की लक्ष्मी वर्मा, श्री बाबूराम पटेल के हिमांशु वर्मा, दिव्या, लाइबा बानो, तथा रा० इo का o बिसवां के अजय कुमार तथा राधे श्याम शकुंतला देवी की पंखुड़ि वर्मा ने प्राप्त किया l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनय प्रकाश दीक्षित ने किया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम के साथ हुआ l