हमीरपुर : दो पक्षों में उपजे विवाद के बाद लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी के हमले से कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। जिस पर कोतवाली पुलिस ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व प्रधान के भाई सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव निवासी प्रथम पक्ष के पीड़ित राजेश पुत्र धनीराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि वह अपने घर के सामने बैठा हुआ था। तभी पुरानी रंजिश को मानते हुए गांव के ही वरदानी, मीलू, करन व संतोष आदि लोग आए और लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे रामब्रजेश, फूला देवी, धनीराम शिवकुमार व बच्चीलाल आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दूसरे पक्ष की कौशिल्या देवी पत्नी वरदानी लाल ने तहरीर देकर बताया कि गांव के राजेश, धनीराम, रामब्रजेश व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद ने उसके पति व देवर तथा पुत्र सहित पारिवारिक के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। जिससे उनके शरीर में चोटें आई हैं। मौदहा पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।