शाहजहांपुर। चर्चित भजन भगत के बस में हैं भगवान की तरह विकासखंड खुटार के सुजानपुर गांव में मामला सामने आया है। गांव के रिंकू कई दिनों से लड्डू गोपाल की मूर्ति की सेवा कर रहे हैं। स्नान कराते समय मूर्ति उनके हाथ से छूट गई तो इलाज कराने के लिए 108 एंबुलेंस को बुला लिया।
चालक व एमटी से जिद कर मूर्ति को लेकर नौ किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचे। यहां चिकित्सक को मूर्ति दिखाते हुए चोट लगने का इलाज करने की गुहार लगाई तो सभी दंग रह गए। चिकित्सक के नाराजगी जताने पर रिंकू फूट फूटकर रोने लगे, जिसके बाद उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया गया।
चिकित्सक ने कहा कि तुम्हारे लड्डू गोपाल बिलकुल ठीक हैं, लेकिन वह गोद में मूर्ति रखकर इलाज कराने की जिद पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे तक समझाने के बाद जैसे-तैसे रिंकू को वापस घर भेजा गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। उसे समझाकर घर भेज दिया गया है।