इन्हौना अमेठी । होली का त्योहार सोमवार को चिरैया ग्राम पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया। चारों ओर हवा में उड़ता अबीर-गुलाल और रंगों से सराबोर लोग। यह नजारा देख हर कोई होली के रंग में रंग गया और जमकर होली खेली गई। इस मौके पर कई लोगों ने अपने मनमुटाव व आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली के रंग में डूब गए। इस बार होली के त्योहार में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। एक सप्ताह पहले ही लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी थीं। रविवार की रात होलिका दहन होने के बाद सोमवार को दिन भर रंगों का दौर चलता रहा। सुबह से ही लोग मित्रों, रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का उल्लास मनाया। बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।
बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ पिचकारियों व अन्य माध्यमों से होली के त्योहार का लुत्फ उठाया। सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया ग्राम पंचायत के बलीपुर चकडोमा में रंग की मस्ती से सराबोर लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली यहां होली का अनोखा नजारा देखा गया रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन मंगलवार सुबह से लेकर घर घर होली मिलन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा मंगलवार को चिरैया ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने घर घर जाकर चार गांव बलीपुर चकडोमा,पूरे परवानी, चिरैया, पूरे ठकुराइन,अलीपुरवा में एक दूसरे से गले मिलकर गिले शिकवे दूर किये होली मिलन की टोली में प्रमुख रूप से महादेव यादव, धर्मराज, राम प्रकाश, दिनेश सिंह,राज बहादुर यादव,सरजू प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, राम धीरज पत्रकार राम अभिलाष, राधेश्याम, राम प्रसाद, रमेश सिंह, दुर्गा बक्श सिंह, अशोक सिंह,राम चंदर मौर्य, पवन सिंह, सहित सैकड़ों लोग होली मिलन में शामिल रहे। थाना सुबेहा की आदर्श पुलिस चौकी सराय गोपी में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने होली खेली और डीजे की धुन पर डांस भी किया ।
इसी प्रकार सराय गोपी में प्रधान जसवंत मौर्य की अगुवाई में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया लोगों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। होली का उल्लास इतना था कि की सूनी पड़ी सड़कों से जो भी निकला वह पूरी तरह होली के रंगों में रंगा हुआ नजर आया। इससे त्यौहार का उत्साह देखते ही बन रहा था। देर शाम तक यही दौर चलता रहा। युवाओं ने अपने साथियों के साथ अलग-अलग तरीकों से त्यौहार का लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर हर कोई होली के रंगों से सराबोर नजर आया। वहीं कई लोगों ने वर्षों से चले आ रहे मनमुटाव व गिले शिकवे भुलाकर फिर से एक दूसरे को गले लगाया ।