हमीरपुर : जिलेभर में होली का पर्व उत्साह, परंपरा व उमंग के साथ मनाया गया। होली के रंगों से तन-मन भी तरबतर नजर आए। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर रंग गुलाल उड़ा। जिलाधिकारी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम राहुल पांडेय ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इसके साथ वहां पहुंचे लोगों ने अधिकारियों को रंग गुलाल लगाकर उनके साथ जमकर होली खेली।
रंगों का पर्व होली का त्योहार जिला मुख्यालय समेत विकासखंड कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, राठ, सरीला, गोहांड समेत ग्रामीण अंचलों में भी पंरपरा के मुताबिक मनाया गया। होली को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग वर्ग में भी काफी उत्साह नजर आया। सुबह से ही होली खेलने का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। एक दूसरे को लोगों ने रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। होली के दिन महिलाओं व बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया। अपने अपने मोहल्लों में महिलाओं व बच्चो ने अपनी अपनी टोलियां बनाकर एक दूसरे को खूब रंगा। होली के दूसरे दिन मुख्यालय के पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। इस मौके एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के अबीर गुलाल लगाया। वहीं पुलिस कर्मियों ने भगवा रंग की बौछार के बीच जमकर होली खेली और डीजे में डांस किया।