बाराबंकी की राधे राधे होली उत्सव 2024
बाराबंकी। विगत 10 वर्ष पूर्व सन् 2014 में गोवत्स श्रीराधाकृष्ण जी महाराज द्वारा श्री धनावत सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आरंभ प्रभात फेरी, श्री बिहारी जी का राधे-राधे संकीर्तन करते हुए धनोकर हनुमान मंदिर से बाराबंकी शहर में निश्चित रूट पर प्रति दिन निकाली जाती है और प्रतिवर्ष इसमें होली का उत्सव विशेष रूप से मनाया जाता है।
इस दिन विशेष में इसमें फूलों की वर्षा, गुलाल के रंगों की वर्षा द्वारा सभी हरिभक्तों द्वारा बाराबंकी नगर में धनोकर हनुमान मंदिर से आरंभ होकर कल्याणेश्वर मंदिर तक जाकर पुनः उसी रास्ते से वापिस आती है। इसमें पूरे मार्ग में सभी भक्त हरिसंकीर्तन के साथ भक्ति नृत्य और पुष्पवर्षा और गुलाल रंगो की वर्षा से बाराबंकी नगर को कृष्णमय वृन्दावन धाम जैसा बना देते है।
इसमें सभी हरिभक्त अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ जिनमे महिलायें, बच्चे, बहने, बड़े, छोटे सभी सम्मिलित होते है और निश्चिन्त होकर राधे-राधे का संकीर्तन करते हुए श्री वृन्दावन बिहारीजी की भक्ति में लीन होकर फूतों और गुलाल के रंगों में रंग जाते है। श्री वृन्दावन कृष्ण जी की झांकी, शिव जी की झांकी, और हनुमान जी विशेष आकर्षण
अब इतने वर्षों से निरंतर यह बाराबंकी प्रभात फेरी राधे-राधे होली चर्चा में होने के कारण अब सिर्फ बाराबंकी नगर ही नहीं पूरे प्रदेश से आस पास के गावो से लीग और रिश्तेदार इस होली में सम्मिलित होने आते है और वृंदावन जैसा अनूठा आनंद की अनुभूति लेकर जाते है।
विगत १० वर्षों से आरंभ हुई इस होली उत्सव के छोटे से स्वरूप ने अपनी भक्तिमय वातावरण के कारण आज इसमें हजारो की संख्या में हरिभक्तों का ताँता लगा रहता है और सभी रंगमय भक्तिरस में डूब कर होली का आनंद लूटते है।
इस आयोजन के मुख्य आयोजक श्री धनावत सेवा ट्रस्ट के संजय जैन धनावत, रोखर जैन, दीपक जैन, संतोष गुप्ता, मनोज गुप्ता, डॉ शरद टंडन, अवधेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश जी, अशोक पहलवान, सिब्बू भैया, मनोज रस्तोगी सुजीत गुप्ता, आनंद जैन, प्रेम वकील और शहर के अन्य हरिभक्तों द्वारा किया जाता है।