मछरेहटा-सीतापुर । रवि वार की बीती रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान में पीछे से सेंध काट कर लाखों का माल और कैश ले जाने की घटना सामने आई है ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढखिया निवासी अंबुज तिवारी पुत्र विनोद तिवारी की मछरेहटा कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर आर्यावर्त बैंक के निकट मोबाइल की दुकान है । उसी मे वह बैंक मित्र का भी कार्य करते हैं । थाने मे दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार जब वह रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे साइड मे सेंध लगी हुई थी । शंका होने पर उन्होने अपनी दुकान का सामान चेक किया तो सात एंड्रॉयड फोन और दो की पैड गायब थे ।
उन्होने बताया कि शनिवार और रविवार अवकाश होने के कारण ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक से पैसे निकाले थे जिसमे डेढ लाख रुपए नगद भी चोरों ने साफ कर दिए । इस घटना की पीड़ित ने थाने मे तहरीर दे दी है । गौरतलब बात यह है कि मछरेहटा से मात्र ग्यारह किलोमीटर दूरी पर ऐतिहासिक कस्बा मिश्रिख में होली परिक्रमा मेला चल रहा है और क्षेत्र के हजारों लोग इसी रास्ते से होकर ही मेला देखने जाते है। आम चुनाव की सरगर्मी भी तेज है प्रतिदिन गश्त की फोटो डालने वाली पुलिस की सघन चेकिंग भी चाल रही है ऐसे समय थाने से चंद्र कदमों की दूरी पर चोरों द्वारा सेंध लगाकर लाखों का सामान गायब कर देना हैरत की बात है।
प्रभारी निरीक्षक के कथनानुसार तहरीर प्राप्त हुई है और जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।