हमीरपुर । परिषदीय स्कूलों में पूरे उत्साह के साथ होली कार्यक्रम मानाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों को जमकर अबीर गुलाल लगाया। जिलेभर के परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं का दौर चल रहा है। परीक्षा संपन्न होने के बाद स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के उत्साह को देखते हुए होली कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों के लिए अबीर और गुलाल की भी व्यवस्था अपने पास से की। जैसे ही होली कार्यक्रम शुरू हुआ बच्चों ने साथ पढ़ने वाले साथियों को जमकर गुलाल लगाकर इस त्योहार को मनाया। वहीं बच्चों ने शिक्षकों के चेहरे में भी खूब गुलाल लगाया और त्योहार की खुशियां साझा की। बच्चों के उत्साह को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों के चेहरों में अबीर गुलाल लगाकर उनके त्योहार को और भी ज्यादा यादगार बना दिया।