हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे में कूड़ा निस्तारण संयंत्र (एमआरएफ सेंटर) में एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने के बाद भी नहीं चालू हो सका है। जिससे सफाई कर्मी कस्बे में जगह जगह कूड़ा जलाकर निस्तारित देते है।
कस्बे की सफाई करने के लिए करीब सवा सौ कर्मी, पांच लोडर, पांच टैक्ट्रर, एक जेसीबी सहित हाथ कूड़ा गाड़ी की फौज है। साथ ही पालीटेक्निक कालेज के आगे कूड़ा निस्तारण केंद्र चार वर्षों निर्माणाधीन है। करीब एक करोड़ खर्च हो जाने के बाद भी चालू नहीं हो सका है। कस्बे में सफाई करने के बाद कर्मी कूड़ा उठाने के बजाय इसे जगह जगह वहीं जला देते है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है और इससे कस्बावासी परेशान हैं। कमलेश तिराहा निवासी सुनील कुमार, अजय कुमार, सुमित ने बताया कि सुबह सफाई के बाद सफाईकर्मी कूड़े के देर में आग लगाकर नदारद हो जाते हैं। इसी तरह रानी लक्ष्मीबाई तिराहा, पैलानी तिराहा, पशु बाजार चौराहा आदि जगहों पर सफाई कर्मी कूड़ा जलाकर इतिश्री कर देते हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सफाई नायक रज्जू यादव का कहना है कि कूड़े में आग लगाने की जानकारी हुई है। आग सफाई कर्मी नहीं बल्कि मोहल्लेवासी लगा देते हैं। इस पर रोक लगाई जाएगी।