बेशकीमती एंड्रॉयड मोबाइल पाकर 82 दिल हुआ गदगद
बलिया। खोई हुई और कीमती चीज जब वापस मिल जाती है तो दिल बाग-बाग हो जाता है। होली का माहौल है और उसके पहले ही बलिया पुलिस ने ऐसा कारनामा किया कि एक नहीं दो नहीं पूरे 82 लोगों को उनका खोया हुआ बेशकीमती मोबाइल वापस लौटा दिया। सिविल लाइन स्थित सभागार में खुशी के माहौल के बीच एंड्रॉयड मोबाइल पाकर लोगों ने बलिया पुलिस को दिल से सैल्यूट किया, होली की बधाई दी। शुभाकामनाएं दी कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की सराहनीय कार्रवाई होती रहे।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षकों ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर एक—एक कर लोगों को उनका खोया हुआ एंड्राइड मोबाइल लौटाया। इस दौरान कुल 82 खोए हुए मोबाइल उनके असली हकदारों को लौटाए गए। कीमत लगभग 16 लाख रूपए। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान थी। बहेरी निवासी एक युवक ने बताया कि मैं बलिया पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि बलिया पुलिस ने न सिर्फ होली के पहले किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि एक मुस्लिम का मानो रोजा भी रब ने कबूल कर लिया। इस दौरान सिविल लाइन स्थित कार्यालय में माहौल होली—होली रहा। निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, अजय यादव प्रभारी स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी राकेश यादव सर्विलांस सेलमुख्य आरक्षी रोहित कुमार तमाम पुलिसकर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान अपिर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झां व एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी दक्षिणी मौजूद रहे।