बदायूँ: जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक व बाह्य त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग का भी अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस की 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है तथा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि 07 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के जनपद में मतदान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा)वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।