नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 17वां सीजन आज से शुरु हो गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी ने सीएसके के खिला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/3
आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम आईपीएल के पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 12 गेंदों में 11 रन और कैमरन ग्रीन 15 गेंदों में 1 रन बनाकर डटे हुए हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/3 है।
मैक्सवेल भी आउट हुए
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दीपक चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कैमरन ग्रीन आए हैं, उनका साथ देने के लिए विराट कोहली मौजूद हैं। धाकड़ बल्लेबाज 10 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 55/3 है।
आरसीबी को लगा दूसरा झटका
आरसीबी का दूसरा विकेट रजत पाटीदार के रुप में लगा। उन्हें भी पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया। एक ओवर में चेन्नई के इस गेंदबाज को दो सफलताएं मिली। भारतीय बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लि ग्लेन मैक्सवेल उतरे हैं।
डुप्लेसिस 35 रन बनाकर आउट हुए
आरसीबी को पहला झटका मुस्तफिजु रहमान ने दिया। उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया। 39 वर्षीय बल्लेबाज इस मैच में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार आए हैं।
चेन्नई के खिलाफ डुप्लेसिस का आक्रामक प्रदर्शन
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए टीम का स्कोर चर ओवर में 30 रन के पार पहुंचा दिया है। सीएसके के लिए तीसरा ओवर फेंकने आए दीपक चाहर की 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अच्छे से खबर ली। उन्होंने इस ओवर में 17 रन बटोरे।
आरसीबी की पारी शुरु
आईपीएल के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की दमदार शुरूआत हुई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 16 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सब: यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, वैशाक विजय कुमार।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। इंपैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोइन अली।
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में चेन्नई ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलती नजर आ रही है जबकि आरसीबी का नेतृत्व फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। सीएसके में चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान हैं जबकि बेंगलुरु में चार विदेशी खिलाड़ी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में चेन्नई के चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते थे जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पहली पारी का औसतन स्कोर 77 रन है। कुछ ही देर में आरसीबी बनाम सीएसके मैच का टॉस होगा।
ओपनिंग मैच में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आठ बार सीजन का ओपनिंग मैच खेला है। इनमें टीम को चार मैचों में जीत मिली है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल के चार ओपनिंग मैच खेले हैं। इनमें टीम को तीन मैचों में हार मिली है जबकि एक मुकाबला आरसीबी जीती है। बैंगलुरु ने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को हराया था।