इंसेट
नामांकन के तृतीय दिन एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
पीलीभीत।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 20.03.2024 को नामांकन प्रक्रिया कलेक्टेट परिसर में स्थापित नामांकन कक्षों में प्रारम्भ हुई। 22 मार्च को तृतीय दिन नामांकन फार्म प्राप्त करने वाले लोक सभा निवार्चन क्षेत्र 26 पीलीभीत से 05 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। जिसमें तृतीय दिन युवा जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार बलवान सिंह,निर्दलीय कीरत प्रसाद,निर्दलीय मोहम्मद शाहिद हुसैन,निर्दलीय नरसिंह एवं निर्दलीय मो0 आसिफ द्वारा नामांकन फार्म प्राप्त किये। साथ ही राष्ट्रीय समाज दल आर संजय कुमार भारती निवासी मोहल्ला वख्तावर लाल बीसलपुर ने नामांकन दाखिल किया। है।जिनके द्वारा अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में हाथ में नकदी स्वयं की रुपए 75000,बैंक में रुपए 70000, कृषि भूमि 1.88 एकड़ तथा पत्नी हाथ में नकदी रू 20000,बैंक में रू. 5000,सोना 5 ग्रा. व चांदी 100 ग्राम है।