फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साइकिल से कालेज जा रही जा रही छात्रा पर मिट्टी से लदे डंफर के पलट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।
घटना थाना क्षेत्र के बिहुरा चौराहे के निकट जायसवाल धर्म कांटा के पास की है। जहां पर इसी क्षेत्र के मोहारी गांव निवासी राम सजीवन पुत्री दीक्षा (21) वर्ष बीएससी सेकेंड्री की छात्रा थी। रोज की तरह सुबह 10 बजे साइकिल से साई डिग्री कॉलेज जा रही थी। तभी पोरवाल धर्म कांटा के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर असंतुलित होकर उसी पर पलट गया। डंपर पलटने से छात्रा के नीचे दब जाने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा आनंद आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से डंफर को हटाकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया, किन कारणो के चलते डंपर पलट गया है उसकी जांच की जा रही है। और डंपर चालक फरार है जिसकी तलाश करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पर भारी पड़ रहे है क्षेत्र के खनन माफिया
बेलहरा चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा परमिशन की आड़ में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता का कहना है, कि स्थानीय खनन माफिया व पुलिस विभाग सिक्के का दूसरा पहलू है। जैसे ही लोग अवैध खनन होने की खबर फोन के माध्यम से पुलिस वह खनन विभाग को देते हैं इस समय खनन माफिया ट्रैक्टरों व डंपरों को या तो खाली कर देते हैं या भगा ले जाते हैं। विगत एक महीने से दर्जनों डंपर व ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड मिट्टी लोड कर तेज रफ्तार से सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं जिससे आए दिन फतेहपुर वाया बेलहरा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी के चलते एक पिता की बेटी दुर्घटना का शिकार हो गई। वही पीड़ित पिता के घर जहां होली का उल्लास होना चाहिए। वही इस अचानक दुर्घटना से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।