हमीरपुर : आज राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर में केके ओझा जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की कॉपी जांच रहे प्रधानाध्यापक को शिक्षकों एवं समस्त कर्मियों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई । जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अप्रैल में प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम चलाए जाने एवं होली में मतदाताओं को शत प्रतिशत वोट के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पवन कुमार श्रीवास्तव ने मतदाता हस्ताक्षर पट पर अधिकारियों कर्मचारियों एवं मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर करवाए। स्विप कोऑर्डिनेटर अकबर अली ने शिक्षक शिक्षिकाओ को निर्वाचन आयोग का संदेश मतदान का पर्व देश का गर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की मतदाताओं से संपर्क कर उनसे अनुरोध करें कि वह अपना कार्यक्रम इस प्रकार बनाएं कि मतदान दिवस 20 मई 2024 को वह एक विशेष त्यौहार के रूप में अपने घर में आए और बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें । इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी हमीरपुर की अपेक्षा इस बार हमीरपुर 70% से अधिक वोट के लक्ष्य को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य विषय अध्यापक एवं बोर्ड से लगे मूल्यांकन विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहे।