हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों में अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए काद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच को भेजे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, भइयालाल प्रजापति ने गुरुवार को बजेहटा रोड स्थित छानी बुजुर्ग गांव के शिवहरे स्वीट हाउस से एक पनीर का नमूना, देवलाल के यहां से एक कचरी का नमूना, संतोष कुमार किराना स्टोर से एक सरसों तेल का नमूना एवं बांधुर तिराहा निवासी शुभम सिंह के यहां से एक पेड़ा का नमूना सहित कुल चार नमूनें संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक खाद्य पदार्थों का विक्रय करने, बिना पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त किए खाद्य प्रतिष्ठानों का संचालन न करने के निर्देश भी दिए गए।