बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान (सामुदायिक सहभागिता) के अन्तर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पांडे जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।प्रशिक्षण में जनपद के समस्त विकास खंड से 4 ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित हुए, जो प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने अपने ब्लाक में प्रशिक्षण करवायेंगे। प्रशिक्षण मे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश एवं सपना रानी ने निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गई बाल अधिकार का संरक्षण, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना ,गठन,कार्यकाल, एवं समिति के कार्य, विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्व, वित्तीय दायित्व, विद्यालय विकास योजना,स्थानीय प्राधिकारी के कार्य एवं दायित्व, सोशल आडिट, बालिका शिक्षा निपुण, कायाकल्प, एम डी एम ,अभिभावक एवं सामुदायिक भागीदारी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा, राज नारायण निर्मल कुमार ने प्रशिक्षण को पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान किया ।