हरगाँव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत निगोहाँ अलावलपुर के कोटेदार कर रहे घटतौली
हरगाँव सीतापुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिले इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन प्रणाली लागू की थी लेकिन कोटेदारों ने उसका भी तोड़ निकाल लिया है और लगातार कम राशन तौल रहे हैं वहीं इस भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं और जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उचित दर विक्रेता अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है और राशनकार्ड उपभोक्ताओं को राशन कम दे रहा है।विकास खण्ड हरगाँव क्षेत्र के निगोहाँ ग्राम पंचायत के मजरा अलावलपुर के उचित दर विक्रेता मुकुट बिहारी की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है और सस्ते गल्ले की दुकान पर कम राशन दिया जा रहा है वहीं योगी सरकार में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक घटतौली को बढ़ावा दे रहे हैं।कोटेदार की मनमानी से राशनकार्ड उपभोक्ता परेशान हैं और प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो राशन कम दिया जा रहा है।
उचित दर विक्रेता के पुत्र से जब पत्रकार द्वारा बात की गई तो उसने पहले कहा कि शाम को मिल लेना लेकिन जब पत्रकार ने पूछा कि कार्ड पर एक किलो राशन कम देने के लिए किसने कहा है तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहने लगा कि राशनकार्ड पर राशन लेना है तो लीजिए नहीं तो दूसरी दुकान से राशनकार्ड पर राशन ले लो जाकर इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्ति विभाग के अधिकारियों का संरक्षण उक्त उचित दर विक्रेता को प्राप्त है इसलिए कोटेदार पुत्र इस तरह का व्यवहार कार्ड धारकों से कर रहा है।राशनकार्ड धारक कोटेदार पुत्र ने कहा कि अगर समझ में नहीं आ रहा है तो दूसरी दुकान से राशन उठा लो हमारे उपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और मेरे यहां 1 किलो राशन कम लेना पड़ेगा अगर लेना चाहते हो तो ली लीजिए हमे ऊपर से राशनकार्ड के हिसाब से कम राशन दिया जाता है उसको हम कहाँ से पूरा करेंगे।राशनकार्ड धारक ने जब घटतौली का विरोध किया तो कोटेदार मुकुट बिहारी द्वारा उपरोक्त कार्ड धारक को राशनकार्ड पर राशन नहीं दिया और कोटेदार पुत्र ने कहीं शिकायत करने को भी कह दिया।
उचित दर विक्रेता के यहां राशन वितरण हो रहा था लेकिन वितरण में कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं था।आखिर किसके दबाव में घटतौली करने पर मजबूर हो रहे उचित दर विक्रेता,क्या पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रहीं हैं अवैध वसूली जिससे कोटेदार करते हैं घटतौली,घटतौली का विरोध करने वाले लोगों पर राशनकार्ड निरस्त करवाने की धमकी देता है कोटेदार का पुत्र,अपात्र और मृतकों के अन्त्योदय राशनकार्ड पर राशन निकाल रहा कोटेदार मुकुट बिहारी।इस सम्बन्ध में जब संवाददाता द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका जिससे उनका पक्ष नहीं मिल पाया ।