हमीरपुर : जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव में बुधवार को एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगा ली। परिजन इलाज के लिए सीएचसी सरीला ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की बड़ी पुत्री की 23 अप्रैल को शादी तय थी। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
करियारी निवासी नंदराम पुत्र सुखलाल यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई नंद किशोर यादव (46) के नाम तीन बीघा जमीन है। वह मेहनत मजदूरी व खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक के पांच बेटियां शिवानी, शालनी, कामनी, आरती, पायल में से सबसे बड़ी बेटी शिवानी (19) की शादी जालौन जिले के बम्होरी गांव में 23 अप्रैल को नियत थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। बुधवार सुबह नंदकिशोर ने अपने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन आर्थिक तंगी के परेशान होकर फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।