हमीरपुर : बुधवार से जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के पहले दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में कला की परीक्षा संपन्न कराई गई। कक्षा एक की बच्चों की जहां मौखिक परीक्षा हुई। वहीं कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। परीक्षा के पहले दिन ही सरकारी स्कूल के बच्चों में उत्साह दिखाई दिया और वह समय से स्कूल पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि पहले दिन लगभग 85 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई है। इस वर्ष कुल 110699 बच्चे परीक्षा में शामिल होने हैं। इसके साथ उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर, कंपोजिट विद्यालय पाराओझी, प्राथमिक विद्यालय सुरौली बुजुर्ग, कंपोजिट विद्यालय टिकरौली, प्राथमिक विद्यालय कारीमाटी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमनौड़ी व प्राथमिक विद्यालय सिमनौड़ी का निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया।