हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब पुलिस बूथवार हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार कर उन पर नजर रखने का काम कर रही है। वहीं अभी तक पुलिस ने तीन सौ हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद भी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए सारी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में बूथवार हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की जा रही है। अपराधिक किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो और लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। एसपी ने बताया कि जिले में कुल 987 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिसमें से तीन सौ को पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य हिस्ट्रीशीटरों पर भी कार्रवाई प्रचलित है। एसपी ने बताया कि दो माह में 32 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही छह लोगों को जिलाबदर किया गया है। चुनाव प्रभावित न हो, इसके लिए आपराधिक किस्म के लोगों पर भी पुलिस की विशेष नजर है। चुनाव प्रभावित करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।