हमीरपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा प्रयागराज की पूर्व निदेशक डा.वंदना शर्मा ने छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही मतदाता जागरूकता विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो.सीराज ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया। प्राध्यापक डा.आलोक कुमार ने मतदान के सभी पहलुओं से स्वयंसेवकों से अवगत कराया। इस मौके पर रुबी एवं उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता पर लघुनाटिका प्रस्तुत की। छात्र उज्ज्वल ने भी इसी विषय पर अपने विचार रखे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में अभय, खुशी, पारुल, महक, रूबी आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डा.शिल्पी राय ने किया।