हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली पर्व के मद्देनजर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने हमीरपुर समेत कस्बा मौदहा में छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं।
सचल दल में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, भइयालाल प्रजापति ने कालपी चौराहा स्थित स्पेस ट्रेडर्स/फुरकान अली के यहां से एक पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर का नमूना, भिलांवा स्थित मेसर्स बर्फानी कोल्ड ड्रिंक्स/अपर्ण तिवारी के यहां से एक पैक्ड पानी का सैंपल, कस्बा मौदहा से मेसर्स बस्सू किराना स्टोर/राम किशोर गुप्ता के यहां से एक सूजी एवं कमलेश गुप्ता किराना स्टोर से एक बेसन का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।