मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में धन बांटने से रोकने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने उड़न दस्ते बना दिए हैं। टीमें कहीं से भी चुनाव में अवैध तरीके से धन बांटने, प्रचार में अत्यधिक खर्च करने, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद और शराब आदि को रोकने के लिए भी उड़नदस्ते अहम भूमिका निभाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए हर विधानसभा में दो-दो टीमें बनाई हैं। पहली पाली में सुबह छह बजे से दो बजे तक ड्यूटी रहेगी। द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक ड्यूटी रहेगी। टीमें में अधिकतर अवर अभियंताओं को लगाया गया है।
छह अवर अभियंताओं को रिजर्व में रखा गया है। अपर जिलाधिकारी नगर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अपर नोडल अधिकारी कर्मियों की अपने स्तर से तैनाती करेंगे। साथ ही अपरिहार्य परिस्थिति में ड्यूटी परिवर्तन के लिए भी उन्हें अधिकार दे दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में एक वीडियो निगरानी टीम रहेगी। इनका भी गठन कर दिया है। इन टीमों में अध्यापकों को लगाया गया है। पांच अध्यापकों को रिजर्व में रखा गया है ताकि किसी के साथ दिक्कत आने पर दूसरे की तैनाती कर दी जाए।
9044 मतदाताओं को घर से मतदान करने का मिलेगा मौका
मुरादाबाद: जिले में 85 साल से अधिक के 9044 मतदाता हैं। जिन्हें भारतीय चुनाव आयोग ने घर से ही वोटिंग करने का मौका देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के आवेदन देना होगा। जो लोग आवेदन करेंगे उन्ही के लिए घर से मतदान करने का के आदेश होंगे।
85 साल से अधिक के बुजुर्गों विधानसभा कांठ में 1197, ठाकुरद्वारा में 2669, मुरादाबाद देहात 1229, मुरादाबाद नगर 1134, कुंदरकी 1513, बिलारी 1302 हैं। इन्हें घर बैठे मतदान करने के लिए अपने बीएलओ को फार्म भरकर देना होगा। बुजुर्गों के स्वजन भी फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। आनलाइन भी आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। आवेदन के बाद जांच होगी। इसके बाद मतपत्र उनके यहां पहुंचेगा।