कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला के चलते मंगलवार को कचहरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शहर के संवदेनशील स्थानों को चिह्नित करके वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मंगलवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी अदालत में तलब होंगे और फैसला सुनाया जा सकता है। इसे देखते हुए कचहरी में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कचहरी में दो एडीसीपी, तीन एसीपी, आठ इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, 170 आरक्षी और चार क्यूआरटी सहित 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एक कंपनी पीएसी भी मौजूद रहेगी।
बिना चेकिंग के किसी का अदालत में नहीं होगा प्रवेश
बिना चेकिंग किसी को भी अदालत परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों को जायजा लेने के लिए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह सोमवार को अदालत परिसर पहुंचे। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चमनगंज, बेकनगंज, तलाकमहल, बाबूपुरवा, चकेरी, जाजमऊ के संवेदनशील स्थलों के अलावा सपा विधायक के आवास के आसपास भी 400 से ज्यादा पुलिस बल लगाया गया है।
तरावीह में इरफान की रिहाई की दुआ, होगी कार्रवाई
हलीम कालेज ग्राउंड में चल रही तरावीह के आखिरी दिन विधायक इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई की दुआ की गई। इसके साथ ही जेल में बंद बेकसूरों की रिहाई की भी दुआ की गई। इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि बरेली निवासी किसी व्यक्ति की पर्ची पर दुआ पढ़ी गई। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। पुलिस इस प्रकरण के विधिक पहलुओं पर विचार विमर्श कर रही है।