हमीरपुर : बाबा बागेश्वर धाम के लिए हरदोई से पैदल चलकर छठवें दिन 195 किलोमीटर का सफर तय करके एक छात्र हमीरपुर पहुंचा। छात्र का कहना है कि वह अपनी बहन की मौत का कारण जानने के की अर्जी लेकर बागेश्वर धाम जा रहा है।
हरदोई जनपद के इशरपुर गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र सुमित पुत्र शिवकुमार बाबा बागेश्वर धाम की भक्ति में लीन होकर करीब 350 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने को ही निकल पड़ा। सुमित का कहना है कि उसके सपने में बाला जी आए और उन्होंने कहा कि तुम मेरी शरण में आ जाओ। जिसके बाद भक्ती में लीन छात्र अगले ही दिन राम नाम का जप करते हुए बागेश्वर धाम के लिए पैदल निकल पड़ा। छात्र ने कहा कि इसके पहले भी वह बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाने जा चुका है। अब दूसरी बार बालाजी के बुलावे पर पैदल यात्रा कर रहा है। सुमित अभी इंटरमीडिएट का छात्र है उसके पिता एक किसान हैं। छात्र का कहना है कि उसकी बड़ी बहन की कुछ दिन पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी इसी की अर्जी लेकर बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मौत का कारण जानने को वह निकला है।