हमीरपुर : होली के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल पांडेय के दिशा निर्देशन पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बा मौदहा में चेकिंग अभियान चलाकर कुल छह नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। टीम के छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को उनके नेतृत्व में टीम ने मौदहा के बड़ा चौराहा स्थित इनाया स्वीट्स एंड फास्ट फूड से एक बर्फी व एक बेसन लड्डू, महोबा रोड स्थित किसान दूध डेयरी एंड बेकरी के यहां से एक क्रीम व एक पनीर, गहबरा चौकी स्थित जनक स्वीट्स एंड नमकीन से एक बर्फी एवं एक खोया का नमूना लिया। इस चेकिंग अभियान में टीम ने कुल छह सैंपल लेकर जांच के लिए संबंधित प्रयोगशाला भेजे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, भइयालाल प्रजापति शामिल रहे।