20 मई को होगा मतदान और 4 जून को होगी मतगणना : सतेंद्र कुमार
डीएम सतेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताई निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन
बाराबंकी। चुनाव आयोग ने शनिवार देर शाम लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। बिगुल बजते ही जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में चुनाव होगा। बाराबंकी पांचवें चरण में शामिल हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अट्ठारहवें लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी है। निर्वाचन तिथियों की घोषणा के बाद जिले के लगभग 23 लाख मतदाता क्षेत्र का सांसद चुनेंगे। इनमें करीब 12,29,707 पुरुष व 10,99,633 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए जिले में 1701 मतदान केंद्र व 2615 बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शनिवार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में मीडिया से वार्ता कर पूरा कार्यक्रम विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में शामिल बाराबंकी में गजट नोटिफिकेशन के बाद 20 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 4 जून को मतगणना होगी। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में इस बार 23,29,417 मतदाता जिले में मतदान करेंगे। जिले में 1051 कुल सर्विस वोटर है। जेंडर रेसियों के विषय में बताया हुए कहा कि इस मतदान में 894 वोटर शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है। जिनमें मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
सड़क से लेकर जनपद की सीमाओं के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागेदारी करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आदर्श अचार संहिता लागू हो गई है सभी उसका पालन करें। इस दौरान कोई भी प्रत्याशी बिना परमीशन के सभा व चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो युवा मतदाता बनने से छूट गए है वो तहसील व नजदीकी बूथों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके साथ ही मतदाता बनने के लिए ऑन लाइन भी आवेदन किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। शराब, नकदी और दूसरी सभी प्रतिबंधित चीजों पर नजर रखी जा रही है। नकदी लाने और ले जाने वालों को अपने पास उसके स्रोत का पूरा ब्यौरा रखना होगा। अगर किसी के पास नकदी के साथ उसका ब्यौरा नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल सभी व्हाटस एप ग्रुप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखेगा। सोशल मीडिया किसी के हारने या जीतने का कोई आंकलन नहीं दिखा सकेगा। प्रचार सामग्री प्रकाशित करने वाली फर्मों को अपना नाम पता भी संबंधित सामग्री के नीचे छापना होगा। इसके साथ ही प्रकाशित हो रही सामग्री का अनुबंध पत्र भी रखना होगा। डीएम ने कहा कि नामांकन के साथ ही प्रत्याशी का एक खाता खुलेगा, जिसके माध्यम से चुनाव के पूरे खर्च की मानीटरिंग होगी। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया में पेड न्यूज पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। पूरे चुनाव में चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी मो सुहैल अहमद मौजूद रहे।
4 जून को मंडी में होगी मतगणना
बाराबंकी। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम को सार्वजनिक करते हुए नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक के कार्यक्रमों की घोषणा की है। इसमें जहां नामांकन कलक्ट्रेट में किया जाएगा वहीं मतगणना के लिए नवीन मंडी का स्थल तय किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए जिले में 20 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 3 मई को नामांकन की अंतिम तारीख घोषित की गई है। इसके साथ 4 मई को नामांकन की जांच होगी। 6 मई को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 20 मई को मतदान के बाद 4 जून को मतों की गिनती नवीन मंडी परिसर में होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी मतदाता की समस्या व सुझाव के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए है। जिनमें शिकायत कर मतदाता समस्या का निस्तारण करा सकता है। मतगणना की जानकारी के लिए पंडाल में ही मीडिया सेंटर बनाया जाएगा, जिससे चुनाव अपडेट मिल सके।
सास बहू कार्यक्रम से बढ़ेगी जागरूकता
बाराबंकी। मतदान के लिए इस बार जिला प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की मतदान करने में हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए सास बहू कार्यक्रम चलाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की नवविवाहित महिलाओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए सास अहम भूमिका निभाएंगी वहीं बहू भी अपनी सास को मतदान कराने में पोलिंग बूथ तक ले जाने में सहायक बनेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग जनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए युवक मंडल दल का गठन किया गया है। जिसमें एनसीसी और स्काउड गइड के स्वयं सेवकों को शामिल किया गया है। जो वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को पोलिंग स्टेशन पर पहुंचाने में मदद करेंगे।