निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
गांव के ही प्रेमी से एक युवती ने अपने माता पिता की गैर मर्जी के कोर्ट मैरिज कर शादी कर ली जिससे नाराज युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी के माता पिता सहित भाई बहन को जमकर पीट दिया और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए। पिटाई से लड़के पक्ष के पिता की हालत बेहद गंभीर है। आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया गांव निवासी रजनेश कुमार ने बीते 26 फरवरी को गांव के ही राहुल के खिलाफ बहला फुसलाकर अपनी बालिग बेटी पिंकी को भगा ले जाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था। बरामद युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ गई थी और वह उसे प्रेम करती है और उसी से शादी करेगी। इसके बाद युवती ने पुलिस से कोर्ट मैरिज करने की भी बात कही। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर उसके बयान दर्ज होने के बाद कानूनन उसको राहुल के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद राहुल और युवती चले गए। यह बात लड़की पक्ष के घर वालों को ना गवारा गुजरी और शुक्रवार रात करीब नौ बजे राहुल के घर पहुंच कर हथौड़े, कुल्लहार, बांका, लाठी डंडा लेकर धावा बोल दिया। आरोपियों ने दरवाजा तोड़ डाला उसके बाद राहुल की मां मुन्नी देवी बहन भाई मोहित और उसके पिता राम अवतार को जमकर पीट दिया और अपनी बेटी की इज्जत का बदला लेने के लिए उसके बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ डालें। इस मारपीट में राहुल के पिता और मां को गंभीर चोटे आई। मारपीट की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में चारों घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक घायल राम अवतार को होश नहीं आया है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि राहुल के भाई मोहित की तहरीर पर आरोपी रजनेश कुमार, राजेश कुमार, करन गौतम सहित अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।