एसआई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा-बिसेनीडेरा मोड़ के पास मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर तैनात दोपही अगरौली निवासी विमलेश दुबे उर्फ पंकज पर फायरिंग करने के मामले में शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
घटना के बारे में दोपही अगरौली निवासी विमलेश दुबे उर्फ पंकज पुत्र स्वर्गीय ललन दुबे ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बीते 15 मार्च को शाम को बलिया से अपने गांव दोपही अगरौली जा रहा था। मेरे ही गांव के रहने वाले प्रिंस खरवार और गोलू खरवार ढाले से करीब 200 मीटर आगे मेरे ऊपर फायर कर दिया। बताया मेरी गाड़ी अनबैलेंस होकर रोड के नॉर्थ साइड लग गई और वो वहां से भाग निकले। विमलेश ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत मुझे जान से करने का प्रयास किया गया। बताया दो राउंड कार के सामने से फायरिंग किया गया। विमलेश ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर तैनात हूं और छुट्टी में घर आया था। बताया उनके द्वारा कई बार धमकी भी दिया गया है। जिसकी शिकायत लोकल थाने में की थी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।