फतेहपुर-बाराबंकी। देश में लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने पर प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंगों को हटाने का कार्य जोर-शोर पर किया गया।
शनिवार को लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जा चुकी है। इसी के मद्दे नजर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार की अगुवाई में नगर पंचायत के कर्मियों के साथ तहसील चौराहा, ब्लाक चौराहा, पटेल चौराहा तथा अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर लगी राजनीतिक पाटियों की होर्डिगों को जेसीेबी से हटाया गया है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल हो गयी है। सभी पार्टिेंयो के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गये है।