डुमरियागंज। मुकद्दस रमजान के पहले जुमे पर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र की मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा करके अमनचैन, भाईचारा और कौम-मुल्क की सलामती की अल्लाह से दुआएं मांगी। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में काफी रौनक दिखाई दीl लोग नमाज शुरू होने से पहले ही मस्जिद में पहुंचना शुरू हो गए। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के चेहरे अल्लाह की बारगाह में सजदा करने के लिए खुशी से लबरेज दिखे। नमाज अदा कराने के बाद पेश इमाम ने रमजान की अहमियत पर रोशनी डालने के साथ ही लोगों को नेकी भलाई और इंसानियत के रास्ते पर चलने की बातें बताईं। सिद्धार्थनगर न्यूज
रमजान माह के पहले जुमे की नमाज तहसील मुख्यालय स्थित सुन्नी जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, बैदौला मस्जिद, हल्लौर स्थित शिया जामा मस्जिद, कादिराबाद, टिकरिया, बयारा, बसडीलिया, बिथरिया, वासा, लटिया, हल्लौर स्थित सुन्नी मस्जिद, बेवा चौराहा स्थित मदीना सुन्नी जामा मस्जिद, बैदौला स्थित गरीब नवाज मदरसा मस्जिद, रसूलपुर और बगाहवा, औसानपुर, मिश्रौलिया तथा माली मैनहां पर हजारों लोगों ने दोपहर नमाज अदा की, तथा अल्लाह की बारगाह में क्षेत्र और देश में अमनचैन और भाईचारा बरकरार रखने और मुल्क और कौम की सलामती की दुआएं मांगी।
मौलाना वासिफ रजा, मौलाना एहसानुल्लाह, मौलाना अकमल, मौलाना शमीम अहमद, तनवीर अहमद आदि ने रमजान की फजीलत और बरकत तथा विशेषता पर रोशनी डाली और रोजेदारों से अल्लाह की इबादत में कलाम पाक की तिलावत और तरावीह की नमाज अदा करने और गरीबों, मिस्कीनों की मदद के लिए आगे आने की बात कही। रमजान माह के पहले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही तथा प्रशासनिक अधिकारी लगातार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भ्रमण करते दिखाई दिए।