तरबगंज (गोंडा)। तरबगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा घाट सीर पुरवा में भूमि विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की देर शाम एक किसान के घर में घुसकर कुछ लोगों ने महिलाओें को मारा पीटा। मारपीट के दौरान आठ माह का एक मासूम भी चोटिल हो गया। हमलावरों ने मड़हे में आग लगा दी। जिसमे मड़हा समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने क्राॅस रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी विजय कुमार ने अधिकारियों से की ऑनलाइन शिकायत में कहा कि जुझारीपुर नगेसर पुरवा निवासी ब्रह्मानंद, सदानंद, रामानंद व पुल्लू चार सगे भाई ट्रैक्टर पर सवार होकर उसके घर पर आ धमके और घर में घुसकर महिलाओं पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में उसकी मां शांति देवी को गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही भाभी कामिनी, सरोज व आठ माह के भतीजे हर्षित को भी चोटें आई हैं। इसके बाद हमलावरों ने मड़हे में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा अनाज, चारा भूसा, पंपिंग सेट, चारा मशीन व साइकिल आदि जल गई।
इस दौरान हमलावरों का ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। आगजनी की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शांति देवी की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट करने व आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस ने हमलावरों के दबाव में आकर कुछ घंटे बाद ही पीड़ित पक्ष के तीन लोगों समेत छह पर बलवा, आगजनी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जन सुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
हमले में घायल महिला समेत छह पर रिपोर्ट
हमले में चोटिल महिला शांति पर दर्ज रिपोर्ट के बदले पुलिस ने आरोपी पक्ष के ब्रह्मानंद की तहरीर पर शांति देवी, उसके पति नौमीलाल, बेटे विजय कुमार सहित गांव के श्याम नरायन, रामचेरापुर वजीरगंज निवासी श्याम नारायन व उसकी पत्नी पर बलवा, घर में घुसकर मारपीट व आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित पक्ष के विजय कुमार ने बताया कि आरोपी दूसरे गांव के निवासी हैं फिर भी पुलिस ने बिना जांच किए धौरहराघाट गांव का निवासी दिखाते हुए गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली थी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।