BRS नेता के वकील ने गिरफ्तारी को बताया अवैध….

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के परिसरों पर तलाशी लेने के बाद ईडी ने कविता को पहले हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कविता को लेकर ईडी की टीम दिल्ली रवाना हो गई। देर रात उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय लाया गया। ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी कविता से दिल्ली में पूछताछ करेंगे। बीआरएस नेता टी हरीश राव ने बताया कि पार्टी ईडी की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

 
 
कविता की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट पहुंची पुलिस, दिल्ली रवानगी
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कविता को ईडी की टीम हैदराबाद हवाई अड्डे लेकर पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें दिल्ली ला रही है।


वकील ने बताया- सुप्रीम कोर्ट में लंबित है मामला; गिरफ्तारी अवैध
बीआरएस नेता की गिरफ्तारी पर उनके कविता के वकील, पी मोहित राव ने कहा, ‘मैंने खबरों में देखा कि कविता को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामला आज सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध था। जिस पर 19 मार्च को सुनवाई होगी। ईडी के अधिकारी ने अदालत में जो अंडरटेकिंग दी है उसमें कहा गया कि इस मामले में कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा। फिर भी ईडी की टीम ने कविता के घर में घुसकर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि इस मामले में कविता की याचिका में कार्रवाई न करने की अपील भी शामिल है। ऐसे में याचिका लंबित रहने तक उनके खिलाफ कोई भी जबरदस्ती वाली कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ जरूरी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।


पूर्व सीएम की बेटी पर कार्रवाई के बारे में वकील का बयान
कविता की गिरफ्तारी के बाद वकील भारत कुमार ने बताया कि ईडी की कार्रवाई के संबंध में उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि संपर्क करने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कार्रवाई और तलाशी के बारे में जानकारी नहीं दी गई।


आबकारी नीति और शराब व्यापारियों के समूह से तार जुड़ने के दावे
इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब व्यापारियों की ‘साउथ ग्रुप’ नामक से जुड़ी हुई थी। ये लॉबी दिल्ली आबकारी नीति के तहत एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं।

ED की कार्रवाई से भड़की बीआरएस ने लगाए गंभीर आरोप; एजेंसी का जमकर विरोध
वरिष्ठ बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी के मुताबिक ईडी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कविता को रात 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जाएगा। ऐसा लगता है कि ईडी ने कविता को हिरासत में लेने का फैसला पहले ही कर लिया था। ईडी की टीम हैदराबाद आने से पहले ही कविता के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक कर चुकी थी। कार्रवाई के खिलाफ बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव, पूर्व मंत्री हरीश राव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कविता के आवास के बाहर जमा हुए और नारेबाजी की।

दिल्ली शराब घोटाले से लिंक पर ईडी का आधिकारिक बयान नहीं
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ईडी की कार्रवाई दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मामले से जुड़ी है या किसी अन्य मामले में कार्रवाई हुई है। इस मामले में ईडी पहले भी कविता से पूछताछ कर चुकी है। ईडी का दावा है कि कविता शराब व्यापारियों की लॉबी नामक ‘दक्षिण समूह’ से जुड़ी हुई थीं। उन पर आरोप है कि अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के तहत उन्होंने बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button