हमीरपुर : परिवार न्यायालय हमीरपुर में नियुक्त पीठासीन अधिकारी के विरोध में 25वें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव व प्रैक्टीसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के संयुक्त नेतृत्व में यह हड़ताल जारी है और अधिवक्ता पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन के दौरान मौदहा में वकालत करने वाले अधिवक्ता गौरव गुप्ता एडवोकेट ने सीजेएम कोर्ट में एक वाद धारा 138 एनआई एक्ट का दायर करने की सूचना हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं को मिली। जिस पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और अधिवक्ता की तलाश करने लगे। लेकिन अधिवक्ता नही मिला। लेकिन मुकदमे में वादी को अधिवक्ताओं ने पकड़ लिया और उससे अपने सहयोग में मुकदमा वापस लेने का निवेदन किया। उसके न मानने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और अधिवक्ताओं ने परिसर में जमकर हंगामा किया। किसी तरह से वादकारी वहां से भाग निकला।
न्यायालय में दायरा प्रस्तुत होते समय अधिवक्ता तथा पक्षकार दोनों ही उपस्थित नहीं हो सके। अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा द्वारा कहा गया कि हड़ताल के दौरान गौरव गुप्ता एडवोकेट द्वारा मुकदमा दायर किया गया। इसके लिए मौदहा बार संघ को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा। शुक्रवार के क्रमिक अनशन में शैलजा निगम, रोशनी, अन्नपूर्णा, दिष्या गौतम, शाल्वी, विजयलक्ष्मी, सती मौया, नंदनी, रैना बैठीं। धरना की अध्यक्षता संयुक्त रूप से दोनों बार संघों के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा एवं राजेंद्रवीर सिंह चौहान ने की। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, भगवानदीन दीक्षित, रामदत्त पाठक, हरपाल सिंह, देवेंद्र शुक्ला, लोकभूषण राजपूत, प्रशांत सिंह चंदेल, लक्ष्मीप्रसाद समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन देवीप्रसाद शुक्ला ने किया।